Latest News

नगर परिषद डीकेन द्वारा स्‍वच्‍छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्‍न गतिविधीयां आयोजित।

Neemuch headlines September 18, 2025, 7:04 pm Technology

डीकेन । नगर परिषद डीकेन द्वारा शासन के निर्देशाें के पालन नगर परिषद अध्‍यक्ष श्री श्रवण कुमार पाटीदार एवं मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी महोदय अब्‍दुल रऊफ खान के निर्देशानुसार स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान का निरंतन क्रियान्‍व्‍यन किया जा रहा है इसी के तहत दिनांक 18 सितम्‍बर 2025 को विभिन्‍न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें कंजार्डा चौराहा स्थित बालाजी मंदिर पर विशेष सफाई अभियान, नगर के बस स्‍टेण्‍ड पर सिंगल यूज प्‍लास्टिक बेन हेतु जागरूकता कार्यक्रम तथा निकाय के वार्ड क्रमांक 01 गुडा परिहार में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को गृृहप्रवेश करवाया गया।

इस कार्यक्रम में नगर परिषद के जनप्रतिनिधी एवं समस्‍त कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Related Post