सिंगोली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली में आज दिनांक 17.09.2025 को सिंगोली के जनप्रतिनिधियों , आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं हॉस्पिटल स्टाफ की उपस्थिति में भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित अभियान स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का सफलता पूर्वक शुभारंभ , माननीय प्रधानमंत्री महोदय के उद्बोधन को लाइव देखने के साथ किया गया । इस अभियान के तहत महिलाओं ने स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी सेवाएँ प्रदान करना, मात्र एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना, किशोरी बालिकाओं में पोषण, एनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना ,गैर संचारी रोग जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, एनेमिया ,सीकल सेल तथा संचारी रोग जैसे क्षय रोग , कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग करना । स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जाँच , इनकी पोर्टल पर एंट्री करना बच्चों एवं शिशुओं के टीकाकरण एवं छूटे हुए अधूरे टीकाकरण को पूर्ण किया जाना । अभियान की शुरूआत दिनांक 17 सितंबर से हुई है जो कि 2 अक्टूबर के मध्य तक चलेगी। उक्त अभियान के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली में दिनांक 20 सितंबर को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें ज़िला चिकित्सालय नीमच से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम द्वारा सिंगोली एवं सिंगोली के आस-पास की महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा । एवं इसी के साथ पोषण माह के उपलक्ष में एक प्रसूति महिला की गोद भराई जनप्रतिनिधि एवं महिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गई। उक्त आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री अशोक विक्रम सोनी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुनीता राजकुमार मेहता, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश बगड़ा , उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ , भाजपा युवा नगर अध्यक्ष लोकेश पटवा , पार्षद सुनील सोनी , पार्षद जीवन बलाई , स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इतेश व्यास, प्रभारी महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. सलोनी शर्मा व्यास, सेक्टर सुपरवाइज़र शंभूलाल शर्मा, हॉस्पिटल स्टॉफ एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।