सिंगोली। NSS के नोडल अधिकारी श्री दिनेश चंद्र सालवी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार 17 सितंबर, 2025 से 02 अक्टूबर, 2025 तक "सेवा पखवाड़ा अभियान" कार्यक्रम के अंतर्गत 17 सितंबर को श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में स्वच्छता रैली तथा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी तथा अधिकारी/कर्मचारियों ने महाविद्यालय परिसर की साफ–सफ़ाई की।
इस अभियान का प्रारंभ प्राचार्य डॉ. सुदेश कलम ने विद्यार्थियों को स्वच्छता की महत्ता दिग्दर्शित करते हुए की । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉ. शैलेष पहाड़े, डॉ. जयसिंह यादव, डॉ.भरत लाल चौहान, परमलाल अहिरवार, डॉ.जावेद हुसैन कुरेशी, विजय कुमार टांक, श्रीमती गुणबाला पाराशर, विकास, शिवम बंजारा, पूजा धाकड़, केफिया तथा एनएसएस के समस्त वॉलिंटियर्स ने अपनी सहभागिता निभाई।