Latest News

नगर परिषद डीकेन द्वारा स्‍वच्‍छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ

Neemuch headlines September 17, 2025, 4:18 pm Technology

डीकेन । नगर परिषद डीकेन द्वारा शासन के निर्देशानुसार आज दिनांक 17-09-2025 को स्‍वच्‍छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें नगर परिषद अध्‍यक्ष श्रवण कुमार पाटीदार, मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी अब्‍दुल रऊफ खान, पार्षद प्रतिनिधी विनोद पाटीदार, घनश्‍याम भट्ट, हरिसिंह मकोडि़या, मनोहरलाल पाटीदार, मनीष गोयल मंडल उपाध्‍यक्ष, नगर परिषद डीकेन पूर्व उपाध्‍यक्ष उमेन्‍द्र जोशी, नगर से पधारे गणमान्‍य नागरिकों, नगर परिषद डीकेन के समस्‍त कर्मचारीगण एवं सफाई मित्रों द्वारा निकाय कार्यालय एवं रहवासी क्षेत्र में सफाई कार्य कर इस अभियान का शुभांरभ किया गया तथा समस्‍त जनप्रतिनिधियों आम नागरिकों कर्मचारियों द्वारा स्‍वच्‍छता शपथ ली गई तथा प्रधानमंंत्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्‍मदिवस के अवसर पर दिनांक 17 सितम्‍बर से 02 अक्‍टूबर तक आयोजित।

इस अभियान को सफल बनाने का संकल्‍प लिया गया। तत्‍पश्‍चात नगर परिषद कार्यालय में अंगीकार अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास 2-0 योजना अंतर्गत लाभार्थियों को स्‍वीकृति पत्र वितरित कर उनका सम्‍मान किया गया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना प्रथम चरण में लाभान्वित हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्‍यक्ष श्रवण कुमार पाटीदार एवं पूर्व उपाध्‍यक्ष जोशी द्वारा अपने उदभोदन में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों, उपलब्ध्यिों कें बारे में बताया गया तथा सफाई मित्रों को उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना एवं धन्‍यवाद दिया।

Related Post