Latest News

सेवा से प्रसन्नता कार्यक्रम अंतर्गत जावद विधायक सखलेचा द्वारा हनुमंतिया माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को 200 रुपये की राशि की वितरण

Neemuch headlines September 17, 2025, 4:04 pm Technology

जावद। एकीकृत माध्यमिक विद्यालय हनुमंतिया जावद संकुल केंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अठाना में दिनांक 17/9/25 को सेवा से प्रसन्नता कार्यक्रम आयोजित किया गया कक्षा 6 से 8 तक सभी बच्चों में सत्य, सनातन संस्कृति एवं आत्मनिर्भर भारत राष्ट्र की कल्पना को साकार करने के उद्देश्य से जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा सेवा भाव प्रकल्प योजना द्वारा प्रति छात्र ₹200 के मान से राशि गत सत्र से वितरण की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 17/9/2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधि हनुमंतिया के सरपंच सत्यनारायण धाकड़ एवं पर्यवेक्षक के रूप में कुणाल सैनी (पटवारी ) के कर कमलों से सभी छात्रों को 200 रुपए राशि वितरित की गई एवं बच्चों को सेवा भाव एवं सेवा से प्रसन्नता का भाव जागृत करने हेतु प्रेरित किया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार कारपेंटर, हेमपाल चाचेरिया नरेन्द्र सैन एवं राकेश जीनगर उपस्थित रहे।

Related Post