Latest News

मां शबरी भील समाज सेवा समिति की नवीन जिला कार्यकारिणी का गठन सम्पन्न।

सत्यनारायण सुथार September 17, 2025, 4:00 pm Technology

मांगीलाल भील किरता बने जिलाध्यक्ष एवं मोहनलाल खाटकी रूपाहेली बने जिला सचिव

जाट। मां शबरी भील समाज सेवा समिति की नवीन जिला कार्यकारिणी का गठन गत दिनों रतनगढ़ स्थित शबरी माता मंदिर परिसर प्राचीन किले पर भील समाज के सभी सम्मानित पदाधिकारीयो एवं सदस्य गणों की उपस्थिति में एक वृहद बैठक के दौरान संपन्न हुआ।इस अवसर पर सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष के पद पर सिंगोली तहसील के किरता निवासी मांगीलाल भील को बनाया गया।एवं जिला सचिव के पद पर रूपाहेली निवासी मोहनलाल खाटकी को मनोनीत किया गया। साथ ही इस अवसर पर शेष जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।

जिसमें जिला संरक्षक के पद पर नानालाल भील धाकड़ खेड़ी,कारुलाल चौहान बरखेड़ा चौहान,जिला उपाध्यक्ष पद पर शांतिलाल भील दंतलाई मनासा, लालाराम भील गोपालपुरा तहसील रामपुरा,रतनलाल भील बसेड़ी भाटी तहसील जावद,घासीराम भील खेड़ा का मौजा तहसील सिंगोली,श्यामलाल भील हनावदा तहसील नीमच, अंबालाल भील झांझर वाड़ा तहसील जीरन, जिला संस्थापक बंशीलाल भील महेंद्री तहसील जावद, जिला संयोजक राजेंद्र चौहान तहसील मनासा, जिला प्रचार मंत्री श्यामलाल भील बंजारी तहसील मनासा, जिला सह मंत्री मांगीलाल भील कुंडला तहसील जावद, जिला व्यवस्था प्रमुख सोहनलाल भील, जिला प्रभारी हेमराज खाटकी रामनगर तहसील जावद को मनोनीत किया गया उक्त जानकारी जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन भील द्वारा दी गई।

बैठक के दौरान समस्त कार्यक्रम का संचालन अध्यापक मोहन भील एवं पवन भील द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Related Post