रतनगढ़। मे गुंजाली नदी के पास स्थित एक खेत पर दिनांक 16 सितंबर 2025 मंगलवार को खेत पर काम कर रहे मजदूरों को एक अजगर के दिखाई दिये जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग जावद वन परिक्षेत्र के वन कर्मियों के द्वारा स्थानीय ग्रामीणो की मदद से बड़ी मशक्कत से अजगर का रैस्क्यू कर उसे पकड़ कर सुरक्षित जंगल मे ले जाकर छोडा गया। तब जाकर भयभीत किसान एवं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 16 सितंबर 2025 शुक्रवार को रतनगढ स्थित वन विभाग कार्यालय जावद पर कृषक की सूचना पर जिला वन मंडलाधिकारी एस. के. अटोदे नीमच एवं उपवन मंडलाधिकारी दशरथ अखंड के दिशा निर्देश एवं कुशल मार्गदर्शन में एवं वन परिक्षेत्राधिकारी विपुल प्रभात करोरिया जावद के दिशा निर्देशानुसार, वन परिक्षेत्र सहायक रतनगढ वन विभाग टीम से अंतिम हरित वन विभाग की टीम के साथ खेत पर पहुंचे। एवं अजगर का रेस्क्यू किया।
विस्तृत जानकारी के अनुसार स्व. जगदीश चंद्र, कृष्ण गोपाल लढा के खेत से लगभग 7 फीट लंबे विशालकाय अजगर के आ जाने पर खेत पर मौजूद मजदूरो मे दहशत का वातावरण निर्मित हो गया। ग्रामीणो की मदद से वन विभाग के रैस्क्यू दल द्वारा बड़ी मशक्कत के पश्चात मक्का के खेत में छिपे अजगर को पकड़ा गया। एवं स्वस्थ व जीवित अवस्था में जंगल में ले जाकर छोड़ा गया। इस दौरान वन विभाग द्वारा किए गए विशाल काय अजगर के रेस्क्यू टीम में वन परिक्षेत्र सहायक रतनगढ अंतिम हरित वनरक्षक भंवरलाल धनगर, वाहन चालक व सुरक्षा श्रमिक राहुल सोनी एवं दीपक प्रजापत सहित स्थानीय युवा श्यामसिंह राजपूत, शुभम सोनी, लाखनसिंह राजपूत सहित अन्य ग्रामीणो का सराहनीय योगदान रहा।