वैंष्णव बेरागी समाज द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन

Neemuch headlines September 14, 2025, 5:32 pm Technology

नीमच। वैंष्णव बेरागी समाज, जिला नीमच ने आज नगर में प्रथम रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था रक्तदान के प्रति जनजागरूकता फैलाना और जरूरतमंद मरीज़ों की मदद करना। इस शिविर के विषय मे जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष मिडिया प्रभारी भानु प्रिया बैरागी ने बताया की शिविर रविवार को गायत्री मंदिर परिसर मे सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चला। शिविर मे विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया विशेष रूप से नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा ओर कांग्रेस जे जिलाध्यक्ष तरुण बाहेती उपस्थित होकर समाज की इसलिए पहल के लिए आयोजनकर्ताओ को बधाई दी और रक्तदान की महत्ता पर अपने विचार रखे।

समाज के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल मिलाकर शिविर में 50 से अधिका संख्या में यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। आयोजकों ने सभी दाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन आगे भी जारी रहेंगे, ताकि समाज में रक्तदान की भावना और भी मजबूत हो सके। जिलाध्यक्ष सचिव फूलचंद बैरागी ने कगातार 27 वी बार रक्तदान करके समाजसेवा का पुनीत कार्यक्रम किया। इस अवसर पर वैष्णव बैरागी समाज जिलाध्यक्ष नीमच के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बैरागी, सचिव फूलचंद बैरागी , जिलाध्यक्ष संरक्षक शिवप्रकाश बैरागी व महेश बैरागी पड़दा, तहसील अध्यक्ष सिंगोली भगवानदास बैरागी, नीमच तहसील अध्यक्ष डॉ.कमलेश बैरागी, जावद तहसील अध्यक्ष सुनील बैरागी आमलीभाट, महिला संरक्षक तारा बैरागी, महिला जिलाध्यक्ष विद्या बैरागी व वरिष्ठ समाजजन उपस्थित रहे।

Related Post