Latest News

इनरव्हील डायमंड की पहल मेरी किताब पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया प्रकल्प सम्पन्न।

Neemuch headlines September 13, 2025, 4:42 pm Technology

नीमच। इनरव्हील क्लब ऑफ नीमच डायमंड द्वारा गोद लिए गए शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में मण्डल स्तर पर प्राप्त परियोजना "मेरी किताब - पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया" के अंतर्गत छात्राओं को 500 से अधिक रजिस्टर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष पूजा गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुस्तकों का अध्ययन जीवन में सबसे बड़ा निवेश है। किताबें ही बच्चों को नई दिशा और बेहतर व्यक्तित्व प्रदान करती हैं। इसी सोच के साथ यह परियोजना चलाई गई है। विद्यालय की प्राचार्य व स्टॉफ ने भी उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब द्वारा छात्राओं को इतने रजिस्टर प्राप्त कराने से छात्राओं की अध्ययन में और अधिक रुचि बढेगी तथा परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद मिलेगी। यह महत्वपूर्ण प्रकल्प क्लब की एडिटर श्रीमती शिवांगी जैन के सहयोग से संपन्न हुआ। क्लब ने उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में क्लब सचिव पायल गुर्जर कोषाध्यक्ष दिव्या जैन आई.पी.पी.पूजा खण्डेलवाल उपाध्यक्ष रिंकी खण्डेलवाल दीपिका तापड़िया, पलक खण्डेलवाल, रिंकू प्रजापति, प्रियंका नागदा, जयंती एनिया सहित बड़ी संख्या में क्लब की सदस्याएं उपस्थित रहीं।

Related Post