रामपुरा महाविद्यालय में दो दिवसीय पुस्तकालय उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न

महावीर चौधरी September 13, 2025, 10:18 am Technology

रामपुरा। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा द्वारा पुस्तकालय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 11 से 12 सितंबर 2025 को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी द्वारा की गई। प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त स्टॉफ, प्रध्यापक एवं विद्यार्थी सभी ई ग्रंथालय में उपलब्ध ई बुक्स एवं ई रिसोर्सेस का अधिक से अधिक उपयोग करें, यह प्लेटफार्म सभी के लिए अति महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है।

पुस्तकें मानव के जीवन को श्रेष्ठ बनाने की कला सिखाती है । इस प्रकार के पुस्तकालय उन्मुखीकरण कार्यक्रम विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के साथ-साथ उन्हें नए अध्ययन विषय की सामग्रियों की जानकारियां भी प्रदान करते है। पुस्तकालय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का संचालन एवं प्रस्तुतीकरण रामपुरा महाविद्यालय के ग्रंथपाल श्री रामस्वरूप अहिरवार द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने पुस्तकालय में उपलब्ध संसाधन का उपयोग एवं ई ग्रन्थालय पोर्टल को प्रोजेक्टर के माध्यम से स्नातक एवं स्नातकोत्तर में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ई संसाधनों का उपयोग करने एवं वेब ओपेक ऑनलाइन कैटलॉग के माध्यम से उपलब्ध पुस्तकों की जानकारी, ई लाइब्रेरी में उपलब्ध ई- बुक्स, ई-रिसोर्सेज, विभिन्न समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं तथा ओएन ओएस रिसोर्स, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी एवं अन्य पठन-पाठन संसाधनों की विस्तृत जानकारी लाइव डेमो तथा प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई। पुस्तकालय में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पुस्तकालय प्रबंधन प्रणाली को विकसित करने के लिए ई ग्रन्थालय सॉफ्टवेयर संचालित किया जा रहा है जिसमें पुस्तकालय के लगभग कार्य इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से किए जा रहे हैं साथ ही साथ पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकें ऑनलाइन अद्यतन की जा रही है

जिनकी जानकारी विद्यार्थी अपने मोबाइल पर या ई लाइब्रेरी में उपलब्ध कंप्यूटर पर आसानी से देख सकते हैं। विद्यार्थी पुस्तकालय की पुस्तकों का उपयोग अधिक संख्या में करें एवं पठन-पाठन के साथ-साथ, परीक्षाओं के पेपर एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी इन पुस्तकों का उपयोग करें इसके लिए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन एवं अभिप्रेरित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान और अन्य स्टाफ उपस्थित थे। विद्यार्थियों ने अधिक संख्या में उक्त पुस्तकालय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में उपस्थित होकर ई ग्रन्थालय सॉफ्टवेयर के ऑनलाइन कैटलॉग एवं पुस्तकालय संबंधी समस्त जानकारी का लाभ लिया।

Related Post