मनासा नीमच जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खिमला में संचालित ग्रीन को कंपनी की बस की टक्कर से एक मज़दूर की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार कंपनी में ही कार्यरत मजदूर लच्छुराम रावत पिता रामेश्वर रावत निवासी अमरपुरा की बस के नीचे आने से मौके पर मौत हो गयी। हालांकि इस प्रकार की घटना कोई पहली बार नहीं है जब से खिमला प्लांट बना है तब से आए दिन यहां पर मजदूरों की मौत होती है और ऐसे में प्रशासन द्वारा कभी भी खिमला प्लांट संचालकों पर कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की गई। मामले को रफा दफा कर दिया जाता है जिसमें राजनीतिक रसूख की बात भी सामने आ रहे है। स्थानीय नेताओं की दखल से खिमला प्लांट संचालक बचते आ रहे है। और यह प्लांट जब से शुरू हुआ है तब से अभी तक कई मासूमो की बलि ले चुका है।