पुलिया पर वर्षा पूर्व रैलिंग कार्य नहीं करवाने पर जि.प.सीईओ ने ग्राम पंचायत आमली भाट के सचिव को किया निलंबित

Neemuch headlines September 11, 2025, 7:47 am Technology

नीमच। जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव ने ग्राम पंचायत आमली भाट के पंचायत सचिव देवीलाल वर्मा को विधायक निधि से वर्ष 2023 में स्‍वीकृत एक लाख रूपये के पुलिया निर्माण कार्य के तहत पुलिया पर रैलिंग का कार्य नहीं करवाने और सरपंच, सचिव द्वारा संबंधित फर्म को 62 हजार एक रूपये का भुगतान करने संबं‍धी शिकायत पर मौके पर रैलिंग कार्य नहीं पाए जाने पर तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन काल में पंचायत सचिव वर्मा को जीवन निर्वाह भत्‍ता देय होगा और उनका मुख्‍यालय जनपद कार्यालय जावद रहेगा। कलेक्‍टर एवं एसडीएम जावद को आवेदक हरिश कुमार ने आवेदन प्रस्‍तुत कर, ग्राम ढाबा पर स्थित पुलिया पर हर बार बारिश का पानी उपर आ जाने और आवागमन बाधित होने संबंधी शिकायत की गई थी, जावद विधायक द्वारा विधायक निधि से वर्ष 2023 में पुलिया पर रैलिंग लगवाने के लिए एक लाख रूपये स्‍वीकृत किए गए थे। परंतु मौके पर रैलिंग का कार्य नहीं होना पाया गया। रैलिंग कार्य के नाम पर सरपंच एवं पंचायत सचिव ने अपने संयुक्‍त हस्‍ताक्षर से रैलिंग कार्य के लिए एक फर्म को 62 हजार एक रूपये का भुगतान किया। शिकायत होने के बाद सचिव द्वारा 26 जून 2025 को कार्य पूर्ण किया गया, जो कि शासकीय कार्य में लापरावाही का घोतक है। अत: जिला पंचायत सीईओ द्वारा पंचायत सचिव के विरूद्ध निलं‍बन की कार्यवाही की गई।

Related Post