कुएं में डूबने से पिपलिया मंडी के 24 वर्षीय युवक की मौत क्षेत्र में शोक की लहर

निखिल सोनी September 9, 2025, 1:06 pm Technology

पिपलिया मंडी। मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा मल्हारगढ़ थाना अंतर्गत बरखेड़ा पंथ बायपास मार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। कुएं में डूबने से पिपलियामंडी निवासी प्रीतेश पोरवाल (24 वर्ष) की मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलते ही मल्हारगढ़ तहसीलदार ब्रजेश मालवीय और थाना प्रभारी राजेंद्र पंवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को कुएं से बाहर निकाला गया। उसे तत्काल मल्हारगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से पिपलियामंडी सहित आसपास के क्षेत्रों में गमगीन माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Post