चीताखेड़ा। जीरन तहसील का छोटा सा गांव ग्वाल तालाब के किसान परिवार में जन्मी और पली-बढ़ी कु. दिव्या पाटीदार ने अपने पिता भगतराम पाटीदार की कड़ी मेहनत कर पढ़ाई पूरी करवाई। वहीं किसान की बेटी दिव्या पाटीदार ने आर टी ओं 8 विभाग में सब इंस्पेक्टर पद पर अपने लक्ष्य को हासिल करने एवं माता-पिता के संजोए सपनों को पूरा करने हेतु मंजिल तक पहुंचने के लिए बहुत उतार-चढ़ाव देखते हुए आखिर सपनों की उड़ान पूरी कर ली। अगर हौसले बुलंद हो तो बेटी भी बेटों से कम नहीं है।
दिव्या बनी होंसलों की उड़ान। गांव ग्वाल तालाब की कल तक तो सिर्फ एक किसान भगतराम पाटीदार की बेटी थी आज वो बेटी दिव्या पाटीदार ने आर टी ओं विभाग में सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित होने की ऐसी ऊंचाईयों को छू लिया पूरे गांव की बेटी बन गई। दिव्या सब इंस्पेक्टर बनने के बाद रविवार को जब पहली बार अपने पैत्रिक गांव पहुंची तो स्वागत करने और पूरे गांव के छोटे बड़े महिला पुरुष उमड़ पड़े। गांव में डीजे और ढ़ोल ढमाको के साथ जोरदार जुलूस निकाला घर-घर द्वार - द्वार जिसके हाथों में देखों फूलमालाओं, मिठाई की स्वागत थाली लिए पलक पांवड़े बिछाए खड़े दिखे। सभी ने बेटी दिव्या को फूलमाला पहनाकर मिठाई से मुंह मिठा कर लाड़-प्यार किया। दिव्या के स्वागत में ग्रामवासियों ने पटाखों की आतिशबाजी ऐसी की कि दिपावली पर्व आज ही हैं।
स्वागत जुलूस में फूलमालाओं लदी दिव्या खुल्ली गाड़ी में खड़ी अपने ग्रामवासियों का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रही थी। दिव्या पाटीदार बचपन में जिस गली मौहल्लों के घर आंगन में खेली कूदी धूल में खेली आज उन्हीं गली मौहल्लों के घर आंगन में फूलों की बरसात से जमकर किया स्वागत।
दिव्या पाटीदार ने अपने माता-पिता गांव और पूरे जिले का नाम रोशन किया है। से