Latest News

खाना बनाते समय नली से गैस रिसाव से लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं।

Neemuch headlines September 8, 2025, 4:51 pm Technology

मनासा । आज अचानक तहसील के गांव देथल में धुएं की लपटे देख ग्रामीणजन चौंक गए। जानकारी मिलने पर जब एकत्रित हुए तो पता चला घर में गैस रिसाव हुई। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन आग की लपटे अभी भी घर में चल रही है ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया तहसीलदार को कॉल किया, फायर ब्रिगेट के नंबर पर भी कॉल किया गया लेकिन कोई मदद नहीं मिली। जानकारी देते हुए पंचायत के सहायक सचिव मन्नालाल पुरोहित ने बताया कि आज सोमवार सुबह रमेश नागदा की पत्नी किचन में खाना बना रही थी उसी दौरान गेस की टंकी से गैस रिसाव होने लगा और थोड़ी ही देर में आग लग गई ये तो अच्छा हुआ कि यह घटना देखते ही रमेश जी की पत्नी ने घरवालों को संकेत देकर सभी घर से बाहर निकल गए नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी होने में कोई शंका नहीं थी। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी अनुसार ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेट को भी कॉल किया मनासा तहसीलदार को भी कॉल किया गया लेकिन ग्रामीणों को कोई सुविधा नहीं मिली यही कारण है कि भू स्वामी को जनहानि तो नहीं लेकिन धन हानि हुई, खबर लिखे जाने तक भवन में आग लगी हुई थी और ग्रामीणों को कोई भी प्रशासनिक सुविधा मिली।

Related Post