नीमच। अपर कलेक्टर बी.एस.कलेश ने रामपुरा में विसर्जन स्थल तक के रास्ते का पैदल निरीक्षण किया। परंपरागत मार्ग अति संवेदनशील है, जिस पर 5 मस्जिद और लगभग 14 मंदिर है, पुलिस बल के साथ राजस्व अमला तैनात है। उक्त मार्ग पर रात्रि 10 बजे से 2 बजे तक जुलूस, झांकी एवं बड़ी मूर्तियां विसर्जन हेतु निकलेंगे। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, तहसीलदार रामपुरा मृगेंद्र सिसोदिया अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।