Latest News

शमशान को सुंदर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के पौधों के 4000 सीड बाल लगाए गए

Neemuch headlines September 7, 2025, 4:12 pm Technology

नीमच। सीड बॉल हरित क्रांति अभियान के तहत लगभग 4000 सीड बॉल (बीज की गेंद) जिसमें नीम, जामुन, पीपल, शीशम, इमली, चरल, आदि फलदार एवं छायादार पेड़ के सीड बॉल नीमच सिटी रोड मुक्तिधाम एवम आस पास के नाले नदी के किनारे के पास एवं कंटीली झाड़ियों के अंदर, मंदिर के बगीचे में, हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से पूरे नीमच एवम आस पास के क्षेत्र में शुद्ध ऑक्सीजन फैलाने के लक्ष्य को पूरा कर रहे हैं इस अभियान में सीड बॉल एवं छायादार फलदार पौधे बस स्टेंड मुक्ति धाम में लगाए।

उक्त कार्यक्रम में वैकुंठ धाम निर्माण समिति के अध्यक्ष आतीश तोतला, राजेन्द्र जारोली, प्रदीप खंडेलवाल, सुधीर अग्रवाल, पारस ओसवाल एवम मनोकामना महादेव मंदिर के अध्यक्ष शिव माहेश्वरी, दिलीप छाजेड़, प्रवीण शर्मा, प्रमोद शर्मा, लकड़ी मंडी अध्यक्ष गजेंद्र शर्मा कोकू, साहिल शर्मा, गज्जू, शिवनारायण शर्मा, प्रकाश प्रजापत, रमेश जायसवाल, सुरेश शर्मा, राकेश शर्मा, दिनेश शर्मा, घनश्याम महावार, मनोज राठौर, कन्हैयालाल कुमावत, वीरेंद्र सोनियाणा आदि उपस्थित थे। इस अभियान में सभी वरिष्ठजनों ने पूरी टीम का उत्साह वर्धन कर आगे शहर के भविष्य को लेकर सराहना की।

Related Post