प्रदेशाध्यक्ष पियुष शर्मा के साथ नीमच जिलाध्यक्ष व जोनल सचिव बने अशोक मोदी

Neemuch headlines September 7, 2025, 9:01 am Technology

इटारसी में आयोजित संघ की बैठक में सर्वानुमति से नई प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन, सभी जिलों के प्रतिनिधि हुए शामिल प्रतिनिधि

नीमच। मप्र तैराकी संघ की बैठक शुक्रवार को इटारसी में हुई। इसमें प्रदेश के सभी जिलों के तैराकी संघ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। जिसमें सर्व सम्मति से पियूष शर्मा को संघ का प्रदेशाध्यक्ष सचिव जय वर्मा को नियुक्त किया गया । साथ ही उन्हें अपनी कार्यकारिणी बनाने के लिए स्वतंत्र अधिकार दिए गए। उक्त बैठक में नीमच के प्रतिनिधि के रूप में जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी ने भी भाग लिया। प्रदेश की नवनियुक्त कार्यकारिणी में पहली बार जगह मिली है। उन्हें जोनल सचिव बनाया गया। संघ की प्रांतीय बैठक में मोदी ने राज्य तैराकी प्रतियोगिता में मिलने वाले सर्टिफिकेट पर तैराक का फोटो भी साथ में प्रिंट हो और प्रतियोगिता को टच पेड द्वारा करवाने का सुझाव दिया। इसी तरह अन्य जिलों से भी आए प्रतिनिधियों ने भी अपनी बात रखी ताकि आने वाले भविष्य में संघ के माध्यम से प्रदेश भर में उत्कृष्ट तैराकों को तैयार किया जाए जो अपने जिले व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करे। उल्लेखनीय हैं कि जिला तैराकी संघ द्वारा अभी तक 2 स्टेट चैम्पियनशिप करवाने से और तैराकी संघ में अच्छे कार्य को देखते हुए इस बार नीमच जिला तैराकी संघ को भी प्रदेश कार्यकारिणी में जगह दी गई। मोदी की इस नियुक्ति पर जिला तैराकी संघ उपाध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया, तरूण ओझा, लिगल सलाहकार मुकेश चतुर्वेदी, अनील सुराणा, विष्णु मोदी, रामगोपाल मोदी, भगवती प्रसाद मालवीय, दिनेश पोरवाल, मोहनसिंह, राकेश बंसल, शरद पाटीदार, गोतम पाटोदी, राजेश वर्मा मनासा, ओम रावत, भरत जाट मोरवन सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए मोदी का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने पर मप्र तैराकी संघ का आभार माना।

Related Post