नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने शनिवार को गणेशजी विसर्जन स्थल ग्राम चल्दू,नदी व मोरवन जलाशय का निरीक्षण कर जिला प्रशासन द्वारा गणेशजी की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए की गई क्रेन, नाव, गोताखोर एसडीआरएफ की टीम,चिकित्सा टीम मय एम्बुलेंस की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने एसडीआर एफ की टीम को निर्देश दिए कि वे अलर्ट रहे।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, एसडीम श्री संजीव साहू, श्रीमती प्रीति संघवी, तहसीलदार नवीन गर्ग, शत्रुघ्न चतुर्वेदी, कमलेश डुड़वे, चिकित्सक डॉ.विजय भारती, एसडीओपी थाना प्रभारी एवं पुलिस जवानों की टीम स्थानीय सरपंच एवं ग्राम पंचायत की टीम एसडीआरएफ की टीम, होमगार्ड एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यगण थे।