पिपलियरावजी उपस्वास्थ्य केंद्र के एमपीडब्ल्यू के निलंबन के खिलाफ 5 गांवों के ग्रामीण उतरे सड़क पर, निलंबन को निरस्त करने की मांग

Neemuch headlines September 6, 2025, 3:27 pm Technology

कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन ,

कहा मरीज का उपचार ही नहीं किया,आरोप गलत है

नीमच। मनासा रामपुरा क्षेत्र के गांव जोड़मी के लकवा ग्रस्त सत्यनारायण बंजारा की मौत के मामले में प्रशासन द्वारा पिपलियरावजी उपस्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ एमपीडब्ल्यू मुकेश राठौर के निलंबन की कार्रवाई से नाराज 5 गांवों के ग्रामीण सड़क पर उतरे और जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर निलंबन निरस्त कर उपस्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ करने की मांग की ।

प्रशासन द्वारा गांव पिपलियरावजी के एमपीडब्ल्यू मुकेश राठौर पर कुछ तथा कथित राजनीति करने वाले लोगों ने गलत उपचार करने का प्रशासन पर दबाव बनाया था। जिस पर सीएमएचओ द्वारा कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया। इससे नाराज पिपलियारावजी, ऊंचेड, बरडिया जागीर, मालाखेड़ा, दांतोली, लासूर के ग्रामीण एमपीडब्ल्यू राठौर के समर्थन में नीमच पहुंचे। यहां पर रेली के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां पर तहसीलदार संजय मालवीय को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में लिखा कि मृतक के परिजनों द्वारा जो आरोप राठौर पर लगाए गए है वो झूठे और निराधार है। परिजन जब उपस्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए तब मरीज की हालत काफी गंभीर थी।

जिसे देखकर एमपीडब्ल्यू मुकेश ने उसे नीमच जिला चिकित्सालय ले जाने को कहा लेकिन परिजन उसे गुप्ता अस्पताल लेकर पहुंचे। राठौर ने गंभीर हालत में आए मरीज को किसी भी तरह का कोई उपचार नहीं दिया। मरीज की मौत गुप्ता अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही के कारण हुई है। लेकिन परिजनों और कतिपय राजनीति से जुड़े लोगों ने प्रशासन पर दबाव बनाया । प्रशासन ने निजी अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की बजाए निर्दोष और बेगुनाह राठौर पर कार्रवाई कर उसे निलंबित करने की कार्रवाई कर सिंगोली भेज दिया। जिससे गांव की स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से गड़बड़ा गई है। एमपीडब्ल्यू के पद पर राठौर पिछले 25 सालों से अपनी सेवा दे रहे है। इस दौरान कभी भी लापरवाही का कोई मामला सामने नहीं आया है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि इसकी निष्पक्ष जांच कर निलंबन आदेश निरस्त कर फिर से उपस्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ करे।

ज्ञापन सौंपने में पिपलियरावजी सरपंच प्रतिनिधि लोकेन्द्रसिंह भाटी, बरडियाजगिर सरपंच रघुवीर शर्मा, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष रामसिंह चौहान, मोहनलाल नागदा, भंवरदास बैरागी, कमलेश नागदा, भीमा बंजारा, जानकीलाल धनगर, कन्हैयालाल धनगर, अविनाश जाजपुरा, कन्हैयालाल कोठीफोडा, बाबूआर्य, मुकेश धनगर, राजेश आर्य, प्रभुलाल आर्य, राहुल नागदा, कारू लाल आर्य, कँवरलाल मोरवाडिया, दशरथ सोलंकी, ओमप्रकाश कुमावत, दशरथ देवड़ा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

ज्ञापन का वाचन उपसरपंच बीएल दमामी ने किया।

Related Post