नीमच। गणेशोत्सव के पावन समापन अवसर पर जिलेभर में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन केलिए नीमच जिला प्रशासन ने अभूतपूर्व और ऐतिहासिक तैयारियां सुनिश्चित की हैं। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में की जा रही इन तैयारियों ने पूरे जिले में जन-जन की सुरक्षा एवं सुविधा सुविधा का विश्वास दिलाया है।
सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष प्रबंध :-
बड़े विसर्जन स्थलों पर प्रतिमाओं के सुरक्षित और गरिमामय विसर्जन हेतु प्रशासन ने आधुनिक क्रेन और जेसीबी की व्यवस्था कर दी है। प्रकाश और बिजली बैकअप, रात में भी विसर्जन कार्य निर्विघ्न हो सके, इसके लिए अतिरिक्त रोशनी और बिजली बैकअप की अभूतपूर्व व्यवस्था की गई है। बेरीकेटिंग्स, आमजनों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जल निकायों के आसपास मजबूत बैरिकेड्स लगाए जा रहे हैं।
जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता :-
गोताखोर व होमगार्ड टीम, नावों के साथ प्रशिक्षित गोताखोर और होमगार्ड जवान हर विसर्जन स्थल पर तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्य संभव हो। चिकित्सा दल व एंबुलेंस, हर बड़े स्थल पर चिकित्सा दल व एंबुलेंस की चौकस तैनाती रहेगी, जिससे आपातकालीन स्थिति में तुरंत उपचार मिल सके।
कलेक्टर के सख्त निर्देश :-
6 सितंबर शनिवार को नगरपालिका, जनपद पंचायत, एमपीईबी, पीडब्ल्यूडी, होमगार्ड, सीएमएचओ, आरईएस समेत सभी विभागों के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए है। जिले के सभी अधिकारी विसर्जन स्थलों पर मौजूद रहकर व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। विसर्जन की मर्यादा और गरिमा को सर्वोच्च बनाए रखने का स्पष्ट आदेश दिया गया है।
कलेक्टर ने नागरिकों से आह्वान :-
कलेक्टर ने अपील की है कि सभी श्रद्धालु नागरिक प्रशासन द्वारा की गई इन ऐतिहासिक तैयारियों में पूर्ण सहयोग करें, निर्धारित नियमों का पालन करें और गरिमामय वातावरण में गणेश प्रतिमाओं का सुव्यवस्थित विसर्जन कर जिले की परंपरा और अनुशासन की मिसाल प्रस्तुत करें।