जीरन। हुजूर की पैदाईश के इसी दिन को आशिकाने रसूल ईदों की ईद मिलादुन्नबी के रूप में हर वर्ष की तरह इस बार भी नगर में शुक्रवार को मुस्लिम कौम ने पूरी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया।
अल्लाह के रसूल पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब सल्लल्लाह अलैह वसल्लम के योमे पैदाइश जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शुक्रवार को रसूले खुदा की 1500 वां पैदाइश का जश्न मुस्लिम कौम ने पूरी अकीदत और एहतराम के साथ शानो-शौकत एवं जोशो खरोश के साथ मनाया गया। ईद मिलादुन्नबी दो दिवसीय पर्व शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में शानो-शौकत के साथ डीजे, बैण्ड बाजों एवं ढोल ढमाकों के साथ इस मुबारक मौके पर सुबह 8:00 बजे गांधी नगर चाचाबा की दरगाह से जलसा प्रारंभ हुआ जो गांव के मुख्य मार्गो से होता हुआ बस स्टैंड पर कोमी एकता मंच और सनातन धर्म प्रेमी बंधुओं ओर अन्य संगठनों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर मिठाई बाटकर भव्य स्वागत किया गया ।
जलसा मोहल्ले से गुजरता हुआ 11:30 बजे पुनः गांधी नगर चाचाबा की दरगाह पर समाप्त हुआ जलसे में मुस्लिम कौम के युवा, बच्चे, बुजुर्ग पूरी पलटन हाथों में मुस्लिम धर्म का प्रतिक एवं राष्ट्रीय तिरंगा ध्वज लहराते हुए कलमोऔर इस्लामी तकरीरों के साथ रसूले खुदा पर दुरूद और सलाम व नाथ शरिफ पढ़ते हुए निकले ईमाम साहब और सभी मुस्लिम भाइयों द्वारा देश में अमन और चेन की दुआएं मांगी गई।