30 वर्षीय महिला की हत्या, प्रथम दृष्टया गोली लगने का मामला आया सामने, पति फरार

Neemuch headlines September 5, 2025, 8:30 am Technology

नीमच। नगर की रिसाला मस्जिद क्षेत्र में आज एक 30 वर्षीय महिला की हत्या का मामला सामने आया है, मामले में महिला की मृत्यु गोली लगने से बताई जा रही है। हालांकि फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने गोली लगने की पुष्टि नहीं की है मामले में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि रिसाला मस्जिद के समीप निवासी तरन्नुम पति नदीम खान उम्र 30 साल की हत्या कर दी गई है घटना के बाद से ही तरन्नुम का पति नदीम खान उम्र 32 साल फरार बताया जा रहा है । फिलहाल पुलिस मुस्तैदी से जांच में जुटी हुई है घटना को लेकर प्रथम दृष्टया महिला के सिर में गोली लगने का मामला सामने आया है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अधिक खुलासा पोस्टमार्टम के बाद हो पाएगा । मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान व कैंट थाना प्रभारी पुष्पा सिंह चौहान ने पहुंच कर जांच शुरू की ।

Related Post