नीमच । राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन योजना के तहतजिले में मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन को बढ़ाने, कृषकों की आय दोगुना करने, युवा वर्ग हेतु रोजगार सृजन एवं उद्यामिता को बढावा देने के उद्देश्य से 3 एवं 4 सितंबर 2025 को टॉउन हाल, नीमच पर दो दिवसीय सेमिनार कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उप संचालक उद्यानिकी अतरसिंह कन्नोजी, ने कृषकों को योजना की विस्तृत जानकारी दी तथा उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित वर्तमान योजनाओं से भी अवगत कराया। कृषि वैज्ञानिक डॉ.सी.पी.पचौरीनेमधुमक्खी पालन के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. श्यामसिंह सारगदेवोतने मधुमक्खी पालन हेतु छत्तों, बॉक्स एवं सेट के रखरखाव के बारे में बताया। कृषि वैज्ञानिकडॉ.जे.पी.सिंह ने मधुमक्खी पालन के लिए चयनित वनस्पतियों तथा गुणवत्तायुक्त शहद उत्पादन व संग्रहण की जानकारी दी। डॉ.पी.एस.नरूका ने शहद उत्पादन हेतु आवश्यक उपकरणों एवं ओजारों के बारे में बताया। सहायक संचालक मत्स्य श्री देवशाह इनवाती ने मत्स्य पालन योजनाओं की जानकारी दी। दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर विदेश वसुनियाएवं सदीप कुमार प्रजापत, ने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियोंएवं कृषक बंधुओं का आभार व्यक्त किया हैं।