Latest News

मंदसौर: करजू पुलिया पर लापरवाही, युवक बाइक सहित नाले में बहा, ग्रामीणों ने बचाई जान

निखिल सोनी September 4, 2025, 5:02 pm Technology

मंदसौर। जिले के करजू गांव में प्रशासनिक लापरवाही एक बड़ी घटना का कारण बन गई। जानकारी के अनुसार, लगातार हो रही भारी बारिश के चलते करजू पुलिया पर पानी भर गया था। इस दौरान पुलिया पर रेलिंग (सुरक्षा बैरिकेड) न होने के कारण एक युवक बाइक सहित नाले में बह गया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत हिम्मत दिखाते हुए युवक को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया पर हर साल बरसात के समय पानी भरने की स्थिति बनती है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा न तो रेलिंग लगाई गई है और न ही सुरक्षा हेतु बैरिकेड की व्यवस्था की गई।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन शीघ्र ही इस मुद्दे पर संज्ञान ले और पुलिया पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा ना घटें।

Related Post