राजस्‍व न्‍यायालयों में तीन माह से अधिक कोई भी प्रकरण लंबित ना रहे- चंद्रा

Neemuch headlines September 4, 2025, 4:52 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर ने राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में की विभागीय समीक्षा जिले के सभी राजस्‍व अधिकारी यह सुनिश्चित करें, कि किसी भी राजस्‍व न्‍यायालय में तीन माह से अधिक कोई भी राजस्‍व प्रकरण लंबित ना रहे। सभी राजस्‍व न्‍यायालयों में प्रकरणों का निराकरण 90 प्रतिशत से अधिक रहे।

यह निर्देश कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में अविवादित नामांतरण, बंटवारा, विवादित नामांतरण, बंटवारा व अन्‍य राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण की तहसीलवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ , बी.एस.कलेश, एसडीएम सुश्री प्रीती संघवी, सुश्री किरण आंजना, डिप्‍टी कलेक्‍टर चंद्र सिह धार्वे, पराग जैन एवं सुश्री मयूरी जोक सहित सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने रिकार्ड दुरस्‍ती के प्रकरणों में सभी तहसीलदारों को 15 दिन में एसडीएम को प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए। उन्‍होने कहा, कि अधिनस्‍थ न्‍यायालयों से अधिकतम 15 दिवस में रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्‍तुत हो जाए। कलेक्‍टर ने सभी एसडीएम को राजस्‍व प्रकरणों का निराकरण 85 प्रतिशत करने तथा बंटवारा से संबंधित प्रकरणों में पटवारी से अधिकतम एक माह में अनिवार्य रूप से बंटवारा रिपोर्ट प्राप्‍त करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी तहसीलदारों को प्रकरणों की सूची बनाकर, पटवारी से रिपोर्ट प्राप्ति की नियमित मानीटरिंग करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने युवा कृषकों को उनके कार्य का मानदेय अविलंब भुगतान करने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने एस.एल.आर.नीमच को अब तक मानदेय का भुगतान नहीं करने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

यदि सात दिवस में सभी युवा कृषकों का मानदेय का भुगतान नहीं होता है, तो एस.एल.आर. के विरूद्ध का सख्‍त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने 10 दिवस में फसल गिरदावरी का कार्य पूर्ण करने के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिए। जिले के 55 नक्‍शाविहिन ग्रामों के नक्‍शे प्राप्‍त बैठक में बताया गया, कि जिले के 55 नक्‍शाविहिन ग्रामों के नक्‍शे भूअभिलेखागार मंदसौर से प्राप्‍त हो गये है। कलेक्‍टर ने निर्देशानुसार तहसीलदार नवीन गर्गएवं राजस्‍व निरीक्षकों की टीम ने मंदसौर जाकर अभिलेखागार से नीमच जिले के इन 55 ग्रामों के नक्‍शो को प्राप्‍त कर भू अभिलेख कार्यालय नीमच में जमा करवाया है। कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने 55 गांवों के नक्‍शे मंदसौर से प्राप्‍त करने के लिए किए गये कार्य के लिए नवीन गर्ग एवं उनकी टीम की सराहना करते हुए बधाई दी है। साथ ही पुन: मंदसौर जाकर शेष गांवों, केनक्‍शे भी ढूंढकर प्राप्‍त करने के निर्देश दिए है। इन 55 गांवों के नक्‍शें उपलब्‍ध हो जाने के बाद जिले में 29 नक्‍शाविहिन गांव शेष है। इनमें से 21 गांवों के नवीन नक्‍शे बन गये है। जिनके सत्‍यापन का कार्य किया जा रहा हैं। कलेक्‍टर ने नक्‍शाविहिन गांवों के नक्‍शे तैयार करने के कार्य की भी सराहना की। बैठक में धारणाधिकार, साईबर तहसील, शासकीय जमीनों के बंटाकन कार्य, नक्‍शा तरमीम प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि ईकेवायसी कार्य, भूराजस्‍व मदो में वसूली की प्रगति की भी विस्‍तार से समीक्षा की गई।

Related Post