Latest News

समय-सीमा पत्रों के निराकरण एवं साप्‍ताहिक लक्ष्‍यपूर्ति को गंभीरता से लें- चंद्रा

Neemuch headlines September 2, 2025, 7:57 pm Technology

नीमच ।  कलेक्‍टर ने टी.एल.बैठक में दिए निर्देश समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक और साप्‍ताहिक लक्ष्‍यों की पूर्ति के कार्य को सभी जिला अधिकारी पूरी गंभीरता से ले और सम्‍पूर्ण विभागीय जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहे। राजस्‍व एवं कृषि विभाग के अधिकारी अपने मैदानी अमले के साथ आगामी दो दिन में फील्‍ड विजिट करें और फसलों को हुए नुकसान का नजरी आंकलन कर तत्‍काल रिपोर्ट प्रस्‍तुत करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित टी.एल.बैठक में सभी जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, श्री बी.एस.कलेश, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री पराग जैन, सुश्री मयूरी जोक एवं सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने कृषि एवं राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे अपनी देखरेख में फसल कटाई प्रयोग को अच्‍छे से करवाएं। उन्‍होने सभी जनपदों और सीएमओ को शेष रहे समग्र, ई-केवायसी का कार्य इसी एक सप्‍ताह में पूरा करवाने के निर्देश दिए। सी.एम.हेल्‍पलाईन की समीक्षा में कलेक्‍टर ने सभी विभागों को संतुष्‍टी के साथ सी.एम.हेल्‍पलाईन बंद करवाने और अपने-अपने विभाग की मासिक रैंक 10 के नीचे हासिल करने के निर्देश दिए। बैठक में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा में बताया गया, कि जिले में अब तक 625 घरों में सौर ऊर्जा पैनल लगवाए गये है और दिसम्‍बर तक 3000 घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करने का लक्ष्‍य पूर्ण कर लिया जावेगा। गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना की समीक्षा में महाप्रबंधक जल निगम ने बताया, कि गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना से जिले में जल प्रदाय की टेस्टिंग का कार्य कर लिया गया हैं। नवम्‍बर तक हर घर नल जल योजना से शुद्ध जल प्रदाय आपूर्ति प्रारंभ कर दी जावेगी।

Related Post