सीडबॉल हरित अभियान के अंतर्गत 6000 से अधिक सीड बाल को रोपा गया।

Neemuch headlines September 2, 2025, 7:52 pm Technology

नीमच। जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर ग्राम चिताखेड़ा के जंगल वनांचल क्षेत्र में बरकट्ठा, घसुंडी, जामनगर में नीम जामुन इमली गुलमोहर खेजड़ी आदि के लगभग 6000 सीड बॉल डाले गए। हरित अभियान के अंतर्गत वन क्षेत्र में हरियाली के मुख्य उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है।

इस अवसर पर नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा धनगर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हेमंत हरित, मंडल अध्यक्ष मदन गुजर, मेहर सिंह जाट, रतन मालवत, लकड़ी मंडी अध्यक्ष गजेंद्र शर्मा कोकू शर्मा एवं पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, ग्रामीणजन चिताखेड़ा वन विभाग डिफ्टी रेंजर आशीष प्लास एवम समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Post