नीमच में मधुमक्‍खी पालन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कल से

Neemuch headlines September 2, 2025, 4:47 pm Technology

नीमच । राष्ट्रीय मधुमक्‍खी पालन एवं शहर मिशन योजना के तहत नीमच जिले में 3 व 4 सितम्‍बर 2025 को प्रात: 11 बजे टाउन हाल दशहरा मैदान नीमच में दो दिवसीय जिला स्‍तरीय सेमिनार एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषि विज्ञान केंन्‍द्र के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण में जिले के चयनित किसानों, मधुमक्‍खी पालकों ,उद्यमियों एवं इच्‍छुक‍ युवाओं को वैज्ञानिक मधुमक्‍खीपालन, शुद्ध शहद उत्‍पादन बाजार से जुडाव एवं सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के तरीके सिखाए जाएंगे! कृषि विज्ञान केन्‍द्र के अनुभवी वैज्ञानिकों ,तकनिकी विशेषज्ञों क्षेत्रीय अधिकारियों एवं प्रगतिशिल मधुमक्‍खी पालकों द्वारा भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्‍छुक प्रतिभागी प्रशिक्षण स्‍थल पर उपस्थित होकर, इस प्रशिक्षण में भाग ले सकते है।

Related Post