नीमच । प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय जिला नीमच में आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु जनसुनवाई आयोजित की जाकर, आमजन की समस्याओं के आवेदन प्राप्त किये जाते हैं।
जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के लिए जिले के सभी विभाग प्रमुखों को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने निर्देशित किया है, कि वे जनसुनवाई में अपने प्रतिनिधि को न भेजते हुवे स्वयं जनसुनवाई में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। अवकाश पर जाने से पूर्व कलेक्टर नीमच से स्वीकृति उपरांत ही अवकाश पर जाना सुनिश्चित करें।