रतनगढ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह पिड़ित को लेकर पहुंचे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,प्रशासन से की पीड़ित ग्रामीण के प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने की मांग
रतनगढ। नीमच जिले के जावद विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोराई के ग्राम सांडा में एक ग्रामीण के कच्चे झोपड़ी नुमा मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान की दीवार मे बड़ा छेद हो गया। एवं दिवार मे बड़ी दरार पड़ गई।साथ ही एक महिला भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई।
इस दौरान महिला बुरी तरह से घायल होकर बेहोश हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम के आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।और किसी तरह से बेहोश महिला को घर के बाहर निकाला एवं महिला के पति रमेश चंद्र शर्मा जो की सांडा माताजी के बाहर ही रोड़ किनारे चाय का ठेला लगाता है। उसको सूचना दी।घटना की जानकारी मिलते ही ब्लॉक कांग्रेस रतनगढ़ के अध्यक्ष गोविंद सिंह सांडा,एवं किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नानालाल चारण आदि भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। एवं आकाशीय बिजली की चपेट में आई बेहोशी की अवस्था में घायल महिला को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रतनगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया।
विस्तृत जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत डोराई के ग्राम सांडा मे बीपीएल कूपन धारक रमेश चंद्र शर्मा जो पिछले कई वर्षो से एक झोपड़ी नुमा मकान में निवास करता है।लेकिन उसे आज तक प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है। उसे परेशानियों में अपना जीवन बसर करना पड़ रहा है। शनिवार दोपहर में हुई जोरदार बारिश व प्राकृतिक आपदा आकाशीय बिजली गिरने से रमेश चंद्र की पत्नी संपत बाई इसकी चपेट में आ गई। और बुरी तरह से घायल होकर बेहोश हो गई।
ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के पश्चात उसे होश आया। अगर इनके पक्का मकान होता तो हो सकता था।कि यह आकाशीय बिजली की घटना इनके ऊपर नहीं होती। वह तो गनीमत रही कि चिकित्सक के अनुसार फिलहाल महिला की स्थिति पूरी तरह से खतरे से बाहर है। वरना किसी बड़ी जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इधर घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम पंचायत के सचिव गोपाल शर्मा एवं बधावा पंचायत के सचिव उमेश व्यास भी घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे एवं पंचनामा बनाया। साथ ही पंचायत सचिव ने यह भी बताया कि पंचायत के द्वारा प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति के लिए उच्च अधिकारियों को आवेदन प्रेषित किया जा चुका है।संभवतः शीघ्र ही प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होगा।
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह सांडा एवं किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नानालाल चारण ने जिला प्रशासन से पीड़ित ग्रामीण युवक रमेश चंद्र शर्मा की पत्नी संपत बाई को तुरंत आर्थिक सहायता एवं मुआवजा प्रदान करने की मांग की है। साथ ही रमेश चंद्र के शीघ्र प्रधानमंत्री आवास भी स्वीकृत करने की मांग की है।