Latest News

सोमवार को तेजा दशमी को भव्य शोभायात्रा एवं भण्डारे का होगा आयोजन

भगत माँगरिया September 1, 2025, 8:24 am Technology

चीताखेड़ा। चीताखेड़ा से मात्र दो किलोमीटर दूरी पर घसुंडी जागीर पहुंच मार्ग पर भडक सनावदा में स्थित लोकदेवता वीर तेजाजी मंदिर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी तेजा दशमी तिथि को 01 सितंबर 2025 सोमवार को प्रातः 10 बजे बैण्ड बाजों और ढोल ढमाकों के साथ भव्य शोभायात्रा भड़क सनावदा से चीताखेड़ा गांव की गलियों में झांकी निकाली जाएगी ।

उपरोक्त जानकारी वीर तेजाजी मंदिर समिति अध्यक्ष रामलाल राठौर और पुजारी अंबालाल मीणा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि इस अवसर पर वीर तेजा जी मन्दिर पर प्रातः 10 बजे विशेष आरती कर ट्रेक्टर ट्राली में वीर तेजाजी महाराज की झांकी सजाई जाएगी। जिसके पश्चात् चीताखेड़ा गांव की विभिन्न गलियों से बड़े ही धूमधाम से नगर भ्रमण किया जाएगा। शोभायात्रा पुनः वीर तेजाजी महाराज मंदिर पहुंचेगी जहां शाम 4 बजे भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा। भण्डारे के पश्चात् रात्रि में भजन कीर्तन होगा और दूसरे दिन 2 सितंबर 2025 मंगलवार को प्रातः 9 बजे हवन-यज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा।

हवन के पश्चात् तेजा बावजी का दरबार लगेगा जिससे दिन दुखियों एवं पीड़ित रोगियों के रोग का समाधान किया जाएगा। वीर तेजाजी के चमत्कार की महिमा दूर-दूर तक फैली हुई है। जो भी दिन दुखी व्यक्ति मन में श्रद्धा लिए यहां पर मनोवांछित मुरादें मन में लिए आते हैं उनकी मनोकामनाएं भी शीघ्र पूरी हो जाती है। गोपाल मीणा, रमेशचंद्र मीणा ने क्षेत्र के समस्त धर्म प्रेमियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Related Post