नीमच। कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं मध्य प्रदेश द्वारा धानुका सोया एवं धानुका बायोटेक प्रा.लि. के श्रमिकों/ कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
प्रदेश के श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल की पहल (SHREE) योजना के अंतर्गत आयोजित इस शिविर में सभी लाभार्थियों का वजन, ऊंचाई, विजन , हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर ,ब्लड शुगर की जांच की गई। शिविर में डॉ ओ पी सारड़ा, मन्दसौर एवं डॉ पवन पाटीदार नीमच तथा इंदौर के देवेंद्र वर्मा लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स बीना पुरोहित, मधु फिलिप्स ,रवि चौहान सदाशिव प्रजापति आदि ने अपनी सेवाएं दी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत डॉक्टर पाटीदार तथा प्रदीप जोशी ने विभिन्न सत्रों में असंक्रामक बीमारियां (नान कम्युनिकेटल डिजीज) जैसे _उच्च रक्तचाप, ब्लड प्रेशर,मधुमेह, डायबिटीज, मानसिक स्वास्थ्य, हृदय रोग, मस्तिष्क रोग, मुख कैंसर, मोटापा आदि से संबंधित कारण एवं रोकथाम के बारे में बताया इसी के साथ स्वस्थ जीवन शैली हेतु योग, व्यायाम, पोषक आहार, पैदल चलने का महत्व भी प्रतिपादित किया। व्यसन (तंबाकू बीड़ी सिगरेट शराब आदि) से दूर रहने की सलाह दी ।
शिविर के दौरान कंपनी के संचालक एस के शर्मा, महाप्रबंधक डी के यादव, महाप्रबंधक एच आर संकेत दुबे व सदाशिव पाटीदार, कुमारी अमीषा अग्रवाल, तपन गोयल, करण पाटीदार, कपिल शर्मा तथा वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे! कार्यक्रम का संचालन किया प्रदीप जोशी ने तथा आभार सदाशिव पाटीदार ने माना ।