Latest News

जिला पंचायत सी.ई.ओ.ने किया श्रीपुरा के पंचायत सचिव को निलंबित

Neemuch headlines August 31, 2025, 6:25 pm Technology

नीमच। जिला पंचायत सी.ई.ओ. अमन वैष्णव ने ग्राम पंचायत श्रीपुरा के सचिव हिम्मत स्वर्णकार को अपने पदेन कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं।म.प्र.पंचायत सचिव अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के तहत जारी निलंबन आदेशानुसार पंचायत सचिव स्वर्णकार का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत जावद नियत किया गया है।

उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। इस संबंध में जारी आदेश अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जावद से 29 अगस्त 2025 को प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार आपदा प्रबंधन को देखते शिकायत प्राप्त हुई कि, ग्राम पंचायत श्रीपुरा के ग्राम घाटी से भूमि माता मार्ग पुलिया, उसमें गड्ढे होकर क्षतिग्रस्त है व ऊपर पानी बह रहा है, जिससे ग्रामीणों को आने जाने में समस्या हो रही हैं। इस संबंध में हिम्मत स्वर्णकार सचिव, ग्राम पंचायत श्रीपुरा को कई बार निर्देशित करने के पश्चात भी मार्ग को बंद नहीं किया व दुरस्त करवाने की कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं। इस प्रकार उनके द्वारा अपने पदेन कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर उनके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही का प्रस्ताव जिला पंचायत के सी.ई.ओ. को प्राप्त हुआ था।

इस पर जिला पंचायत द्वारा निलंबन की कार्यवाही की गई हैं।

Related Post