नीमच । विमुक्त घुमंतू और अर्द्ध घुमंतू जनजाति समुदाय विकास विभाग नीमच द्वारा 31 अगस्त 2025 रविवार कोनीमच जिले में विमुक्ति दिवस के अवसर पर विमुक्ति उत्सव का आयोजन किया गया। आयुष भवन नीमच में आयोजित इस कार्यक्रम में समुदाय के प्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। नीमच जनपद अध्यक्ष के प्रतिनिधि मदन लाल धननगर एवं समुदाय के जिला अध्यक्ष भी उपस्थित थे।