निखिल सोनी मंदसौर। मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार गुमशुदा नाबालिग बालक-बालिकाओं की तलाश हेतु प्रदेशभर में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत वायडी नगर पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। थाना वायडी नगर पुलिस ने मात्र 15 घंटे में गुमशुदा 15 वर्षीय नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा। घटना का विवरण दिनांक 29 अगस्त 2025 को एक सूचनाकर्ता ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट थाना वायडी नगर में दर्ज कराई थी। प्रकरण में थाना वायडी नगर में अपराध धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मंदसौर विनोद कुमार मीणा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेरसिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह भास्कर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वायडी नगर निरीक्षक संदीपसिंह मँगोलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए संभावित स्थानों पर तलाश की तथा मुखबिरों एवं परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संदीपसिंह मँगोलिया एवं थाना वायडी नगर पुलिस टीम की तत्परता, मेहनत और व्यवसायिक कौशल के कारण बालिका को कम समय में ही दस्तयाब किया जा सका।