Latest News

अग्रवाल समाज पिपलिया मंडी की नवीन कार्यकारिणी का गठन

निखिल सोनी August 31, 2025, 2:00 pm Technology

पिपलिया मंडी। नगर के अग्रवाल समाज में शनिवार को आयोजित बैठक में सर्वानुमति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। समाज की एकता और संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष पद पर विष्णु गोयल (राजाबाबू), उपाध्यक्ष पद पर सुनील गर्ग, कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश मंगल तथा सचिव पद पर मनोहर गोयल को जिम्मेदारी सौंपी गई। समाजजनों ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूलमालाओं से स्वागत कर उत्साहपूर्वक बधाई दी। साथ ही उम्मीद जताई कि नई कार्यकारिणी समाज सेवा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेगी और सामाजिक कार्यों को और गति प्रदान करेगी। पूरे नगर में अग्रवाल समाज की नई कार्यकारिणी के गठन पर हर्ष का माहौल है।

Related Post