डीपीओ सुश्री अंकिता पंड्या ने आंगनवाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया

Neemuch headlines August 30, 2025, 8:02 pm Technology

नीमच । जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नीमच सुश्री अंकिता पंड्या ने शनिवार को परियोजना नीमच ग्रामीण के आंगनवाड़ी केंद्र चीताखेड़ा,झांझरवाड़ा एवं धामनिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान झांझरवाड़ा के आरती स्व सहायता समूह द्वारा केंद्र में नाश्ता व भोजन वितरण नहीं पाए जाने पर समूह की भुगतान राशि में कटौत्रा करने के निर्देश दिए । उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को निर्धारित समय पर आंगनवाड़ी केंद्रों में उपस्थित रहने, बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने,बच्चों के लिए शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियों का प्रभावी संचालन करने,समुदाय की सहभागिता से मंगल दिवस का नियमित प्रति मंगलवार आयोजन तथा पालकों को पोषण संबंधित जानकारी प्रदान कर, जागरूक करने के निर्देश भी दिए ।

Related Post