मल्हारगढ पुलिस ने 2 किलो 714 ग्राम अफीम सहित अंतर्राज्यिय अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार

निखिल सोनी August 30, 2025, 5:56 pm Technology

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना द्वारा जिले में अपराधियों की धरपकड़ तथा अपराधों पर अंकुश लगाएं जाने हेतु। मल्हारगढ़ थाना प्रभारी राजैन्‍द्र पॅवार के कुशल नेतृत्‍व में एक अर्न्‍तराज्‍यीय तस्कर को अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ पकडने मे मिली सफलता। विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए शमशान के सामने, बांडा खाल चौराहा मल्हारगढ से आरोपी सोहन लाल पिता बाबु लाल जाति कंचन मिरासी उम्र 18 साल 05 माह ग्राम विरमोणी सारणों की ढाणी, लापला थाना बायतू जिला बालोतरा राजस्थान हा.मु. पाल रोड जोधपुर को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे वाले पिट्ठु बैग से कुल 02 किलो 714 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त किया जाकर वापसी पर उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना मल्हारगढ पर अपराध क्रमांक 218/2025 धारा 8/18.29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी से उक्त अफीम के स्त्रोत के संबंध मे अनुसंधान जारी है। उक्त कारवाही में राजैन्‍द्र पॅवार थाना प्रभारी मल्‍हारगढ़ व पुलिस थाना मल्‍हारगढ़ पुलिस टीम का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Related Post