जाट। इन दिनों प्रदेशभर में कहीं रिमझिम तो कहीं जोरदार बारिश का दौर जारी है l और आसपास के सभी डेम व तालाबों में खूब पानी जमा हो चुका है और कहीं तालाबों के वेस्ट वेयर भी चालू हो चुके हैं जिससे नदी और नाले भी उफान पर आने लगे हैंl शुक्रवार दोपहर बाद हुई तेज बारिश के कारण जाट क्षेत्र के श्रीपुरा तालाब में पानी की आवक बढ़ने के कारण श्रीपुरा और घाटी क्षेत्र के सभी नदी नाले तूफान पर आ गए हैं जिससे घाटी के किसानों के 200 बीघा के खेतों में पानी भरा गया l
जिससे किसानों की मक्का, मूंगफली और सोयाबीन की फसलों में भारी नुकसान हुआ हैl क्षेत्र के ग्रामीण सोहनलाल धाकड़,घीसालाल धाकड़, भारत धाकड़,कालूराम धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीपुरा घाटी का तालाब भरा चुका है और वेस्ट वेयर भी चालू हो चुकी है l जिससे आज हुई बारिश के कारण किसानों के खेतों में पानी भर गया और फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है l और बताया कि श्रीपुरा की पुलिया छोटी होने के कारण और भूखी माता से घाटी पहुंचने की पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और घंटो तक पानी उतरने का इंतजार करना पड़ रहा है l
ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से सर्वे कराकर फसल नुकसानी का मुआवजा दिलाने वह दोनों गांव की पुलिया बड़ी बनाने की मांग की हैl