नीमच । मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जावद तहसील के ग्राम दामोदरपुरा तहसील जावद जिला नीमच में एक निजी क्लीनिक में संचालन की शिकायत प्राप्त होने पर होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत के निर्देशानुसार डॉ.बी.एल.सिसोदिया, डॉ.जितेन्द पाटीदार एवं प्रधान आरक्षक कन्हैयालाल राठौर की टीम ने मौके पर पहॅुच कर निरीक्षण किया।
इस दौरान डॉ.एस.के.विश्वास का क्लीनिक संचालन करते पाए गए। उक्त चिकित्सक के पास किसी प्रकार की कोई वैध डिग्री या स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्लीनिक संचालन संबंधी अनुमति नहीं पाई गई। इस पर जांच टीम ने मौका पंचनामा तैयार कर, उक्त चिकित्सक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही हैं।