एसडीएम सुश्री आंजना ने गांवों का किया भ्रमण खेतों में फसल क्षति के आंकलन, सर्वे कार्य का लिया जायजा

Neemuch headlines August 29, 2025, 7:36 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार जिले के विभिन्‍न गांवों में कृषि विभाग की टीम द्वारा खरीफ फसलों को अतिवृष्‍टी व रोग से हुए नुकसान का सर्वेक्षण कर, आंकलन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में एसडीएम मनासा सुश्री किरण आंजना ने शुक्रवार को मनासा क्षेत्र के गांव खेतपालिया, जालीनेर और अरनिया माली में कृषि विभाग की टीम द्वारा खेतों में किए जा रहे फसल क्षति के सर्वे कार्य का निरीक्षण कर, जायजा लिया और कृषि अमले को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। एसडीएम ने जालीनेर में शासकीय हाई स्‍कूल जालीनेर का निरीक्षण भी किया और कक्षा में पहुंचकर विद्यार्थियों के अध्‍यापन कार्य का जायजा लिया।

उन्‍होने शाला में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली।

Related Post