डी.जी.जेल सेमा ने किया जावद उपजेल का निरीक्षण

Neemuch headlines August 29, 2025, 7:31 pm Technology

नीमच । प्रदेश के स्पेशल डीजी जेल म.प्र.शासन अखेतो सेमा ने सब जेल जावद का गुरूवार को निरीक्षण किया। सब जेल जावद में नवधारा-जेल वाणी का शुभारंभ स्पेशल डीजी सेमा ने किया। इस अवसर पर रतलाम सर्किल के जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया भी उपस्थित थेl डी.जी.जेल ने नवनिर्मित वीसी कक्ष, किचन में वर्क शेड, नवीन डबल स्टोरी बैरक, आदि कार्यो का अवलोकन किया। म.प्र.शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' तहत स्पेशल डी.जी. अखेतो सेमा द्वारा सब जेल जावद में पौधारोपण भी किया गया।

यह जानकारी उपजेल जावद के सहायक अधीक्षक अंशुल गर्ग ने दी।

Related Post