नीमच । आपदा प्रंबधन संस्थान गृह विभाग भोपाल द्वारा जिला प्रशासन नीमच एवं आपदा प्रंबधन नेटवर्क भोपाल के संयुक्त तत्वाधन में 27 से 29 अगस्त तक तहसील कार्यालय सभाकक्ष नीमच में तीन दिवसीय भूकम्प रोधी निर्माण के सम्बधं में प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न हुई।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में आपदा प्रंबधन संस्थान गृह विभाग भोपाल के तकनीकी विशेषज्ञ अभिषेक मिश्रा एवं तुषार गोलाईत ने जिले के सभी निर्माण विभागों के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को भूकम्प रोधी भवन निर्माण की तकनीकी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस तीन दिवसीय कार्यशाला में आपदा प्रंबधन संस्थान के तकनीकी विशेषज्ञो द्वारा प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। कार्यशाला में होमगार्ड कमांडेट, लोकनिर्माण, जलसंसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लो.स्वा.या.विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा इंजीनियर्स उपस्थित थे।