मंदसौर। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना, तेरसिंह बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नरेंद्र सोलंकी अ.अ.पु. मलहारगढ़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नारायणगढ़ निरीक्षक अनिल रघुवंशी के कुशल नेतृत्व में उप. निरी. शुभम व्यास द्वारा आसूचना संकलन तंत्र को प्रभावी रूप से मजबूत व सक्रिय करते हुए मुखबिर सूचना के आधार पर गुरडिया फंटा पर योजनाबद्ध वाहन चेकिंग कर एक संदिग्ध वाहन, मारूती वेन क्र. MP 09 BA 3784 केा घेराबंदी कर रोका गया । वाहन में सवार संदेही व्यक्ति को अभिरक्षित कर वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में कुल 6 कट्टों मे भरा कुल एक क्विंटल 17 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोंडाचुरा विधीवत जप्त कर NDPS Act के समस्त आज्ञापक प्रावधानों का विधिवत पालन करते हुए समस्त वैधानिक कार्यवाही संपादित कर आरोपी आदर्श पिता सत्यनारायण पटीदार को विधिवत गिरफ्तार किया गया । थाना वापसी पर आरोपी के विरुद्ध अप. क्र. 190/25 U/S- 8/15,29 NDPS ACT का दर्ज कर अनुसंधान मे लिया गया है । गिरफ़्तारशुदा आरोपी आदर्श पटीदार से प्रारम्भिक पूछताछ मे आरोपी द्वारा उक्त मादक पदार्थ राजेन्द्र पिता मोहनलल सूर्यवंशी निवासी बूढा एवं माँगीलाल पिता गोबरु मेघवाल निवासी सादर से लाना बताया गया था जिन्हे भी प्रकरण मे आरोपी बनाया जाकर गिरफ्तार किया गया है । प्रारम्भिक विवेचन मे परिलक्षित तथ्यों के आधार पर विवेचना की जा रही है तथा घटना मे संलिप्त अन्य आरोपी की तलाश जारी है । उक्त कार्यवाही में निरी. अनिल रघुवंशी थाना प्रभारी नारायणगढ़ उ.नि. शुभम व्यास चौकी प्रभारी बुढा , प्र.आर. दीपक बैरागी , प्र.आर. कुलदीप सिंह, आर. धर्मेन्द्र सिंह , का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।