Latest News

प्रदेश के सभी जिले स्‍वामित्‍व योजना का शतप्रतिशत कार्य तेजी से पूर्ण करें- प्रमुख सचिव राजस्‍व पोरवाल

Neemuch headlines August 29, 2025, 2:55 pm Technology

नीमच प्रदेश के सभी जिले स्‍वामित्‍व योजना का शेष कार्य तेजी से पूर्ण करवाए। जिन जिलों में प्रथम एवं अंतिम प्रकाशन का कार्य और ग्राउण्‍ड ट्रूथिंग का कार्य शेष है। उसे प्राथमिकता से पूर्ण करवाए। डिजीटल क्राप सर्वे करने वाले स्‍थानीय युवा किसानों को मानदेय का भुगतान भी तत्‍काल करें। यह निर्देश प्रमुख सचिव राजस्‍व विवेक पोरवाल ने शुक्रवार को सभी जिलो के कलेक्‍टर एवं राजस्‍व अधिकारियों की वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए विभागीय कार्यो, गतिविधियों की समीक्षा करते हुए दिए। नीमच के एन.आई.सी.कक्ष में इस वीडियों कांफ्रेंसिंग में कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, डिप्‍टी कलेक्‍टर चंद्रसिह धार्वे, ए.एस.एल.आर.सुश्री मोनिका जैन भी उपस्थित थी। वी.सी.में प्रमुख सचिव राजस्‍व ने फार्मर रजिस्‍ट्री कार्य, पी.एम.किसान सम्‍मान निधि के तहत ई-केवायसी, आधार, बैंक खातों का लिंकेज, राजस्‍व मदों में बकाया वसूली के कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा की।

Related Post