श्वेताम्बर जैन समाज ने क्षमापना महापर्व हर्षोल्लास से मनाया, शौभायात्रा निकाल कर की एक दुसरे से क्षमा याचना

प्रदीप जैन August 28, 2025, 4:33 pm Technology

सिंगोली। स्थानीय श्वेताम्बर जैन समाज ने हर्षोल्लास के साथ क्षमापना महापर्व मनाया। मिली जानकारी के अनुसार श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज ने स्थानक भवन में चातुर्मास हेतु विराजमान पूज्या श्री धेर्यप्रभाजी रेणुप्रभा जी सदगुणा जी कृतज्ञा जी म.सा. के सानिध्य में पर्युषण पर्व धर्म आराधना के साथ मनाएं इस दौरान समाज के अनेक श्रावक श्राविकाओं ने त्याग तपस्या की ओर हर रोज धार्मिक गतिविधियों मे लगे रहे वहीं मूर्ति पूजक श्री संघ में बाहर पधारे स्वध्यायी बंधुओं के सानिध्य में पर्युषण हर्षोल्लास के साथ धर्म आराधना करते हुए मनाएं तथा संवत्सरी का प्रतिक्रमण करते हुए दिनांक 28 अगस्त को क्षमापना महापर्व मनाया इस अवसर पर शौभायात्रा निकाली गई तथा सभी ने एक दूसरे से क्षमा याचना की।

Related Post