केसरिया बाने के साथ शौभायात्रा के रूप में लाये महाराणा प्रताप की मूर्ति को
सिंगोली। दिनांक 28 अगस्त सिंगोली के गौरव मे ऐतिहासिक दिन बन गया आज के दिन राजपूत समाज ने सर्व समाज का सहयोग लेकर नगर में पुराने बस स्टैंड झण्ड़ा चौक पर हिन्दुओं सूरज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की चेतक पर सवार मूर्ति की स्थापना अभिजीत मुहूर्त में की। आज के इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित थे। मिली जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप की चेतक पर सवार मूर्ति को बजरंग व्यायामशाला से गाजे-बाजे ढ़ोल नगाड़े ओर डीजे के साथ केसरिया ध्वजा के साथ शौभायात्रा के रूप में पुराने बस स्टैंड तक लाया गया शौभायात्रा में नगर सहित आसपास क्षेत्र के महिला पूरुष भी शामिल हुए।वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति अभिजीत मुहूर्त में पुराने बस स्टैंड पर बने स्टेच्यू पर स्थापित की गई जैसे ही मूर्ति की स्थापना हुई समारोह महाराणा प्रताप के नारो से गुंजायमान हो उठा समारोह में उपस्थित हर व्यक्ति अपने आप को महाराणा प्रताप का सेवक मान कर अत्यधिक खुश नजर आ रहा था। समारोह का माहौल राष्ट्रीयता से ओतप्रोत रहा। इस अवसर पर बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए घास की रोटी खाना मंज़ूर किया पर मुगलो की गुलामी स्वीकार नही की हमे भी उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए आज हमारा देश अपने स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ रहा है और तेजी से विकसित देशों की गिनती में आ रहा है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुरे विश्व में भारत के स्वाभिमान का डंका बजा रखा है। आज के इस अवसर पर विधायक ओमप्रकाश सखलेचा के अलावा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया नगर अध्यक्ष लोकेश पटवा सहित अनेक वरिष्ठ जन उपस्थित थे।