मनासा। तहसील मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित गांव धामनिया (पडदा) से विशाल अजगर को रेस्क्यू किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार किसान कचरूलाल रावत के खेत की मेड (यशवंत गोगलिया सर के खेत के समीप) पर महिला को पशुओं के लिए चारा काटते समय विशालकाय अजगर दिखा। ऐसे में तुरंत ही मौके पर गांव के सरपंच ने बालागंज निवासी सर्पमित्र प्रकाश बंजारा को सूचना दी उन्होंने मौके पर पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू करके वनविभाग अधिकारी मिट्ठू सिंह चन्द्रावत एवं प्रेमसिंह जी को सुपुर्द किया।