Latest News

सभी प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण कार्य 3 माह में पूर्ण करवाए- चंद्रा

Neemuch headlines August 27, 2025, 5:24 pm Technology

नीमच । कलेक्टर ने की नगरीय निकाय योजनाओं और कार्यों की समीक्षा कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम को जिले के सभी नगरीय निकायों द्वारा संचालित योजनाओं ,विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिले के सभी मुख्य नगर पलिका अधिकारी उपस्थित थे । बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास1.0 योजना के कार्यों की प्रगति की निकायवार समीक्षा की। कलेक्टर ने सिंगोली के सीएमओ और परियोजना अधिकारी शहरी विकास को निर्देशित किया,कि 127 आवासों का घर-घर जाकर सत्यापन कर,अगली टील की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करें । उन्होंने आगामी तीन माह में समस्त आवासों के निर्माण कार्यों को पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 अंतर्गत सत्यापन से शेष आवेदनों का सत्यापन 29 अगस्त तक करने प्रति सप्ताह कितना सत्यापन कार्य किया गया है उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के नर्देश सभी सीएमओ को दिए गए।

बैठक में कलेक्टर ने सी एम हेल्पलाइन की 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करने,आगामी ग्रेडिंग 85% से कम रहने वाले नगर निकाय के सीएमओ की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के प्रस्ताव विभाग को भेजने के निर्देश भी दिए। बैठक में परियोजना अधिकारी शहरी विकास चंद्र सिंह धारवे, सीएमओ नीमच श्रीमती दुर्गा बामनिया व सभी सीएमओ उपस्थित थे।

Related Post